how to protect facebook account from hacking

हैक होने से बचाएं अपना Facebook अकाउंट इन सिंपल 5 ट्रिक्स से

protect facebook account from hacking : यदि आपका Facebook Account  बार-बार हैक हो रहा है या हैक होने का दर सताता है, तो यह पोस्ट आपके काम की है, यहां हम आपको कुछ सिंपल Ticks  बताएंगे जिससे की आप Facebook Account को हैक होने बचा सकते है ..

कभी-कभी ऐसा होता है कि हैकर हमारा Facebook Account हैक कर लेता है. हैकर हमारे Facebook profile को Access कर लेता है तो वह हमारी बहुत सी पर्सनल जानकारी को लीक कर सकता है और कुछ भी ऐसी अनैतिक पोस्ट आपकी facebook Wall  पोस्ट कर सकता है या आपको ब्लैकमेल कर सकता है, Facebook आपके अकाउंट की security का ध्यान खुद रखता है जिसके लिए फेसबुक द्वारा कई सारे सिक्यूरिटी के ऑप्शन भी देता है | तो आइये हम आपको बताते है 5 ऐसे ट्रिक्स जिससे की आप अपना फेसबुक अकाउंट सिक्योर रख सकते है |

protect facebook account from hacking

1. Enable Online Login Alert

Facebook का एक अच्छा फीचर है, इसे आपको अनिवार्य रूप से Enable रखना चाहिए| Login Alert को enable करने के से आप जब भी Facebook अकाउंट को लॉगिन करने या कोई और आपके फेसबुक अकाउंट में लोगिन करेगा, तो आपको तुरंत Notification मिल जाएगा | Unusable Login Attempt की नोटिफिकेशन मिलने के बाद अपने Facebook account hack होने से बचा सकेंगे |

protect facebook account from hacking step 1
step 1
protect facebook account from hacking step 2
step 2

2. Hide Contact & Basic Information

अपना facebook account hack होने से बचाने के लिए आपको अपने Facebook account की Contact & Basic Information को hide करके रखना चाहिए | अपने mobile number या email id को भी hide करके रखना चाहिए |

3.  Two Factor Authentication Setup

Facebook अकाउंट को secure रखने के लिए Two Factor Authentication को enable करने के बाद कोई भी आपके facebook अकाउंट को Logic करेगा तो आपके Mobile Number पर तुरंत OTP आ जाएगा | जुसके बिना कोई आपके अकाउंट में लोगिन नहीं कर सकता है |

Two Factor Authentication Setup 3

Two Factor Authentication Setup 3.1

4.  Use Trusted Contacts Feature

Facebook account को और भी secure रखने के लिए Trusted Contacts के feature का जरूर उपयोग करें | अगर आपका अकाउंट बार-बार हैक होता है या आप अपना पासवर्ड भूल गये है और रिकवर करना चाहते है तो Trusted Contacts की हेल्प से आप अपने अकाउंट को आसानी से रिकवर कर सकते हैं.

Use Trusted Contacts Feature

5. किसी भी Unknown link पर क्लिक नहीं करें

facebook account hack होने से बचाने के लिए आपको इसका ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी unknown link पर click करके अपने Facebook अकाउंट का यूजरनेम और पासवर्ड कभी भी एंटर नहीं करें.

इसे भी पढ़े :

By Technology Tips

Technology Tips एक हिंदी Digital Educational Blog है , जहाँ हम आपको विभिन्न technology tips, mobile tips, internet tips, computer tips, gedgets tips, Digital Education tips and tech news से Update रखेंगे |

Leave a Reply