कही Google तो नहीं रख रहा है आपकी हर एक्टिविटी पर नजर, ऐसे करे ब्लॉक
Google tracking my phone: जैसा की आप जानते है Google एक सर्च इंजन है जिसका उपयोग हम internet से Information प्राप्त करने के लिए करते हैं। जिसके रिजल्ट को हम सत प्रतिशत सही मानते हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि Google हर समय हमारे फोन को ट्रैक करता है। हम क्या कर रहे हैं, हम कहां जा रहे हैं, हम कहां गये थे और हम क्या सर्च करते हैं यह सब Google जानता है। दरअसल Google अपने सर्च इंजन को बेहतर बनाने के लिए आपके data का उपयोग करता है। लेकिन आप इन Steps को Follow कर इसे कभी भी ब्लॉक कर सकते हैं। …
How does google tracking my phone :
Step1. एंड्राइड स्मार्टफोन की Setting में जाकर Security & Location पर क्लिक करें। इसके बाद Location पर क्लिक करें इसके बाद लोकेशन परमिश को लेफ्ट स्वाइप कर टर्न ऑफ कर दीजिए। ठीक इसी प्रकार आप इसे टर्न ऑन भी कर सकते हैं। इस तरह आपकी एंड्राइड स्मार्टफोन में उपलब्ध सभी एप की Location की परमिशन को ब्लॉक कर दिया जाएगा।



Step2. अगर आप किसी Selected App की Location को बंद करना चाहते है तो आप वही एंड्राइड स्मार्टफोन की Setting में जाकर Security & Location पर क्लिक करें। इसके बाद Location पर क्लिक करें वह आपको App Level Permission का आप्शन दिखाई देखा उस पर क्लिक कर आप Selected app के लिए location को on या off कर सकते है |


Step3. Google के सभी सर्विस को दिए गए लोकेशन डेटा की परमिशन का ब्लॉक करने के लिए आप Google Account की Location History फीचर को टर्न ऑफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको Google Account के setting option पर जाकर Mange your Google Account पर क्लिक करना होगा। इसके बाद गूगल अकाउंट के Privacy & Personalization पर क्लिक कर एक्टिविटी कंट्रोल सेक्शन की Location History पर क्लिक करना होगा। बाद में लेफ्ट स्वाइप करके लोकेशन हिस्ट्री को टर्न ऑफ कर सकते हैं।




इसे भी पढ़े :
- How to lock facebook profile | फेसबुक प्रोफाइल कैसे लॉक करें ?
- How to earn money Facebook | फेसबुक से पैसे कैसे कमाये
- interesting facts of google in hindi | कुछ रोचक जानकारी गूगल के बारे में
- How To find email sender location | E-Mail एड्रेस से जाने सेंडर की लोकेशन