interesting facts of google in hindi | कुछ रोचक जानकारी गूगल के बारे में

0
825
interesting facts of google in hindi

कुछ रोचक जानकारी गूगल के बारे में / facts of google

interesting facts of google : हेलो दोस्तों आज मैं आपको गूगल के बारे मे जानकारी देने जा रहा हू । गूगल के संस्थापक का नाम लैरी पेज और सर्वे ब्रिन है-

  1.  Google प्रति सेकंड लगभग 3488 डॉलर कमाता है
  2.  गूगल के ऑफिस 40 देशों में 70 से भी ज्यादा हैं
  3.  Google 12 सालों में लगभग 900 कंपनियों को खरीद चुका है और यह लगातार बडति जा रही है
  4.  गूगल मे परमानेंट कर्मचारि 2019 के अनुसार 118899 है और गूगल के कई कर्मचारी अरबपति हैं।
  5.  Google की सालाना आय 2019 के अनुसार लगभग 160.74 Billion US Dollor है। याने कि गूगल आपके पलक झपकते ही कई लाख रुपए कमा लेता है।
  6. Annual revenue of Google from 2002 to 2019 (in billion U.S. dollars)
  7.  आजकल के जो एंड्रॉयड फोन हैं यह भी गूगल की देन है। एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम गूगल ने ही सबसे पहले बनाया था।
  8.  गूगल ने अपने हेड ऑफिस में घास काटने के लिए लगभग 20,000 बकरियों को रखा है। ? जी हा आपने सही सुना गूगल Google information अपने दफ्तर के लॉन में घास काटने वाली मशीन का उपयोग ना करके बकरियों का इस्तेमाल करता ताकि मशीन के आवाज से कोई कर्मचारी को काम करने मे परेशानी ना हो।
  9.  हर हफ्ते गूगल में जॉब के लिए अप्लाई करने वाले लगभग 220000 से ज्यादा लोग हैं
  10.  गूगल सबसे बड़ी एडवरटाइजिंग कंपनी है जो की 95% से भी ज्यादा कमाई उसके द्वारा प्रकाशित विज्ञापनों से करति हे।
  11.  क्या आपने सोचा है कि यह गूगल शब्द आया कहां से हैं असल में जब 1 के पीछे 100 बार जिरो लगाने पर जो संख्या बनती हैं उसे ही “Google” कहते हैं और इससे ही बना है “GOOGLE”
  12.  क्या आप जानते हे Google नाम स्पेलिंग मिस्टेक की वजह से हैं “Google” टाइप करते समय गलती से “google” हो गया और गूगल का नाम आपके सामने हैं। “googol” से “google”
  13.  गूगल सर्च इंजन दुनिया भर में प्रति सेकड 60,000 से भी ज्यादा सर्च किया जाता है।
  14.  गूगल ने लगभग 8046000 किलोमीटर सड़क के बराबर फोटोग्राफ अपने स्ट्रीट व्यू मैप के लिए-लिए है
  15.  क्या आप जानते हे गूगल का सम्पुर्ण सर्च इंजन 100 मिलियन गीगाबाइट का है
  16.  गूगल ने ABCD के अल्फाबेट के हिसाब से अपने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम को नाम दिए हैं। -codenamed Eclair, Cupcake,Donut, Froyo, Gingerbread, Honeycomb, Ice Cream Sandwich, Jelly Bean, KitKat, Lollipop, Marshmallow, Nougat, Oreo, Pie,
  17.  गूगल को yahoo कंपनी एक मिलियन डॉलर से खरीदना चाहा था लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
  18.  कई लोगों को गूगल का Home page बहुत ज्यादा सिंपल लगता है ऐसा इसलिए है क्योंकि जब गूगल के संस्थापक ने इसे डिजाइन किया था तब उन्हें HTML के कोड की ज्यादा जानकारी नहीं थी।
  19. Google information ने गूगल मैप और गूगल अर्थ को 2005 में लांच किया था इसमें ऐसी विशेसताए है जो दुनिया को पल भर में नाप सकता है ओर अब इसकी पहुंच चांद तक हो गई है।
  20.  गूगल का अनाधिकृत नारा (Unofficial Slogan) “DON’T BE EVIL” है
  21.  88 भाषाओं का इस्तेमाल गूगल के होम पेज पर किया जा सकता है – interesting facts of google
इसे भी पढ़े :