How to lock facebook profile | फेसबुक प्रोफाइल कैसे लॉक करें ?

0
720
How to lock facebook profile

फेसबुक प्रोफाइल को अपने अकाउंट को ऐसे करें लॉक, ये Steps फॉलों करें

How to Lock facebook profile : पिछले साल Facebook ने भारत में प्रोफाइल लॉक फीचर को लोंच किया था.इसके नाम से ही पता लगता हे कि इस फीचर के जरिए यूजर्स अपना प्रोफाइल secure तथा लॉक कर सकते हैं. Lock facebook profile होने से केवल आपके friend list के लोग ही आपका प्रोफाइल देखा पाएंगे. तो चलिए जानते हैं कि फेसबुक प्रोफाइल को कैसे लॉक कर सकते है.

 

फेसबुक प्रोफाइल को अपने फ़ोन में इसे लॉक करे :

  • सबसे पहले आपको Google play store या ऐपल ऐप स्टोर पर जाकर अपना फेसबुक ऐप Update करे .
  • उसके बाद आपको अपने प्रोफाइल पेज विजिट करना होगा.
  • उसके बाद अपने Profile name के अंदर जाकर ‘More’ option को सेलेक्ट करना होगा.

How to lock facebook profile step 1How to lock facebook profile step 2

  • फिर यहां ड्रॉप डाउन मेन्यू से ‘Lock Profile’ ऑप्शन को ढूंढे और इस पर क्लिक करें.

How to lock facebook profile step 3

  • यहां टैप करने के बाद आपको स्क्रीन पर conformation मैसेज दिखाई देगा.
  • फिर इसके बाद प्रोफाइल लॉक करने के लिए ‘Lock your Profile’ पर क्लिक करें.

How to lock facebook profile step 4

इस फीचर के ऑन होते ही पहले जो Post पब्लिक में थी वो फ्रेंड्स में शिफ्ट हो जाएगी ओर साथ ही Timeline रिव्यू और Tag रिव्यू ऑन हो जाएगा. इस फीचर को ऑन करने पर आपके प्रोफाइल पर About Info ही  दिखाई देगा.

इसे भी पढ़े :