how to text someone who blocked you on whatsapp | व्हाट्सएप पर ब्लॉक किए गए नंबर पर मैसेज कैसे भेजें

0
857
how to text someone who blocked you on whatsapp

यदि कोई आपको Whatsapp पर ब्लॉक करता है, तो ऐसे उसे भेजें मैसेज

Text someone who blocked you on whatsapp : यदि कोई आपको Whatsapp पर ब्लॉक कर देता है तो आपको परेशान होने की आवश्कता  नहीं है। हम आपको इस पोस्ट में ऐसी कमाल की ट्रिक की बताएँगे जिसके माध्यम से आप Whatsapp पर block करने वाले व्यक्ति को मैसेज send कर सकते है। तो चलिये हम जानते हैं इस कमाल की ट्रिक के बारे में।

Technology Tips In Hindi : Whatsapp पर आपको अपने किसी दोस्त या परिवार के किसी अन्य सदस्य ने बेवजह Block कर दिया है, तो आपको परेशान होने की आवश्कता  नहीं । आज हम आपको यहां एक ऐसी कमाल की जानकारी दे रहे हैं, जिसका उपयोग करके आप Block करने वाले व्यक्ति को मैसेज Send कर अपनी पूरी बात कह सकते हैं।

Text someone who blocked you on whatsapp

ऐसे करें Whatsapp पर block व्यक्ति को मैसेज

  • सबसे पहले आपको Whatsapp पर जिस व्यक्ति ने Block किया है उसे मैसेज भेजने के लिए आपको अपने और उसके कॉमन दोस्त या परिवार के किसी अन्य सदस्य की मदद लेनी होगी |
  • इसके लिए आपको अपने कॉमन दोस्त या परिवार के अन्य सदस्य से एक Whatsapp Group बनाने के लिए कहना है, जिसमें वह स्वयं के साथ-साथ आपको और उस व्यक्ति को Add करेगा, जिसने आपको Whastapp पर Block किया है |
  • इसके बाद आपका कॉमन दोस्त या परिवार का अन्य सदस्य उस Group को left कर देगा |
  • अब इस ग्रुप में आप और वह व्यक्ति ही रह जाएंगे, जिसने आपको Whatsapp पर block किया है |
  • अब आप इस Group में Whatsapp पर Bock करने वाले व्यक्ति को मैसेज Send कर सकेंगे

इसे भी पढ़े :