MITRON App क्या हैं ?
short video App : MITRON App एक free short video और social platform है। जिस प्रकार हम tik tok में short video बना कर talent दिखाते हैं और famous हो सकते है। उसी प्रकार MITRON App में भी short video बना कर अपना talent दिखाते सकते हैं और famous हो सकते है। यह MITRON App india में create किया गया है। MITRON App को 11 अप्रैल, 2020 को रिलीज किया गया है । मई 2020 तक 50 लाख से अधिक लोगों ने इस MITRON App Downloaded किया गया है। MITRON App ने Google Play Store पर टॉप फ्री चार्ट में Top-10 की list में जगह बना ली है। MITRON App को Google Play Store पर 4.7 की Ratings मिली है।
How to use MITRON App :
1. MITRON App को Google Play Store से install करें ।
2. Installed MITRON App को Open करें ।
3. MITRON App का front page open होता है और Front page के नीचे profile option दिखाता हैं।
4. Profile option click करते है और email id का use करके Profile create करते है।
5. इस प्रकार Profile create होती है।