how to call without network | बिना नेटवर्क के ऐसे करे कॉल

0
905
how to call without network

how to call without network | बिना नेटवर्क के ऐसे करे कॉल:

how to call without network : अक्सर हमे नेटवर्क से सम्बन्धित समस्या आती रहती है जिसके कारण कई बार हम किसी को Call नही कर पते है इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए कई टेलीकाम ऑपरेटर अपने यूजर्स हो एक नई सुविधा देने जा रही है जिसमे बिना Network के भी Call किया जा सकता है आइये जानते है…

how to call without sim :

इस सुविधा में टेलिकॉम कंपनी अपने User को Wifi Calling एक नया फीचर देने जा रही है जिसकी मदद से बिना Network के भी Call किया जा सकता है इसके लिए आपको अपने एंड्राइड या IPhone में इन बिल्ट फीचर को ऑन करना पड़ेगा| IPhone User को सबसे पहले अपने फ़ोन कि Setting में जाना है जहाँ पर आपको Check Wifi Calling पर क्लिक करे जिसके बाद Back Button पर क्लिक करके पिछली Screen पर जाना होगा जहाँ “Other Device” पर क्लिक करना होगा फिर उसके बाद यही फीचर दुसरे IPhone में भी ऑन करना पड़ेगा|

एंड्राइड User को सबसे पहले अपने Network Setting और Internet को Check करना पड़ेगा और फिर उसके बाद Wifi Calling को Wifi Calling शुरू करने के लिए अपने टेलिकॉम ऑपरेटर की गाइडलाइन का पालन करना पड़ेगा उसका बाद आप अपने फोन से Wifi Calling को Active कर सकते है| एक बार ये फीचर Enable होने के बाद आप बिना किसी Network के Call कर सकते है इसके लिए बस आपको अपने फोन को Wifi से Connect होना चाहिए साथ ही ये बात भी ध्यान रखे की आपका Network Provider यह सेवा दे भी रहा है कि नही | वर्तमान में Airtel, Jio, Vodafone-idea आपको Wifi Calling की सुविधा दे रही है|

इसे भी पढ़े :