इस स्मार्ट फोन पर है 5000 रूपये का Discount Offers | online mobile shopping with discount

0
734
online mobile shopping with discount

online mobile shopping with discount :

इस स्मार्ट फोन पर है 5000 रूपये का Discount Offers

online mobile shopping with discount : 16 मार्च से Flipkart पर एक और Sale शुरू हो रही है। Flipkart ने कुछ दिन पहले ही एक Sale में कई सेल मोबाईल फोन और अन्य गैजेट Sale किये है। Flipkart कि यह Electronic Sale 16 मार्च से 20 मार्च के बीच होगी। इस Sale में Xiaomi , POCO, Samsung, Realme,Nokia समेत कई ब्रांड के स्मार्टफोन्स की खरीद पर Discount Offers दिए जा रहे हैं। जिसके लिए कंपनी ने इस सेल के लिए विशेष मैक्रो पेज लाइव किया है, जहां से Sale में मिलने वाले ऑफर्स को दिखाया किया गया है। तो आइये जानते है Flipkart Electronic Sale में कौन से कौन स्मार्टफोन्स पर
Offer दिए जा रहे है…

Samsung Galaxy S20 Fan Edition

Flipkart Electronic Sale में Samsung के द्वारा पिछले साल Launch किये गये Galaxy S20 FE पर भारी Discount Offer दिया जा रहा है। Sale में Galaxy S20 FE को खरीदने पर 5000 रुपये का फ्लैट Discount दिया जा रहा है। Samsung Galaxy S20 FE की Launching Price 49,999 रुपये था। इस Sale में यह फोन मात्र 44,999 रुपये में मिलेगा। Samsung Galaxy S20 FE में 32MP का Selfie और 12MP+12MP+8MP का ट्रिपल रियर कैमरा है। इस स्मार्ट फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED Display है। इसमें 8GB RAM + 128GB स्टोरेज कॉन्फ़िग्रेसन में आता है।

POCO X3

POCO X3 को इस Sale में आप 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस मिड रेंज स्मार्टफोन की खरीद पर 5,000 रुपये का फ्लैट Discount Offer दिया जा रहा है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये थी इस फोन में 64MP Quad रियर कैमरा है। साथ ही Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर है। और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला Display Panel मिलता है।

Nokia 5.4

इस Sale में Nokia 5.4 की खरीद पर 3,000 रुपये का Discount Offer मिल रहा है। इस फोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये थी। इस फोन में 48MP Quad रियर कैमरा है। फोन में 16MP सेल्फी कैमरा है। इन सब के अलावा इसमें तीन और कैमरे मिलते हैं। यह फोन 4GB RAM और 64GB स्टोरेज में आता है। इस फोन पर मिलने वाला Offer प्रीपेड payment और एक्सचेंज को मिलाकर दिया जाएगा।

उपरोक्त स्मार्ट फोन के अलावा अन्य कई स्मार्ट फोन जैसे Samsung Galaxy A51, Samsung Galaxy A31, Galaxy A21s ,POCO C3, POCO M2 Pro, POCO M2, Redmi 9i, Redmi 9 Prime आदि पर भी भारी मात्रा में Discount Offers दिए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़े :