How to earn money Facebook: क्या हम फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं,जी दोस्तों फेसबुक से हम पैसे कमा सकते हैं तो आइए जानते हैं कि किस तरह हम फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं
Marketplace of facebook – फेसबुक का मार्केटप्लेस :
फेसबुक मार्केटप्लेस बिल्कुल E-कॉमर्स के जैसा है जैसे- अमेजॉन फ्लिपकार्ट ओएलएक्स आदि इसमें फेसबुक का कोई भी यूजर किसी भी वस्तु को लिस्ट कर सकता है जो फेसबुक कम्युनिटी गाइडलाइंस पूरा करता हो उसे बेच या खरीद सकता है। इस तरह से आप अपने समान की ऑनलाइन सेल कर काफी अच्छी अर्निंग कर सकते हैं।
Facebook Affiliate Marketing
Earn money from Facebookआज के समय में दुनिया भर की बड़ी-बड़ी कंपनियां जैसे अमेजॉन फ्लिपकार्ट आदि अपने प्रोडक्ट्स को भेजने के लिए कमीशन देती है। इसके लिए आप इन कंपनियों के उत्पाद का प्रचार आप एक फेसबुक पेज बनाकर या ग्रुप में अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और जब कोई इच्छुक व्यक्ति उस वस्तु को खरीदेगा तब आपको कमीशन मिलेगा.
एफिलिएट मार्केटिंग में कामयाबी हासिल करने के लिए आपको फेसबुक पर हमेशा एक्टिव रहना पड़ेगा तथा रोज नए-नए पोस्ट अपने दोस्तों के साथ शेयर करना होगा। जब आपके पेज में सदस्यों की संख्या बढ़ जाएगा अब आपका इनकम भी बढ़ने लगेगा।
Facebook Advertise Your Business
How to earn money Facebook;फेसबुक एक बहुत बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट है जिसमें लाखों करोड़ों लोग हमेशा अपडेट रहते हैं. यह बिल्कुल एक free-lancing फ्री लॉन्चिंग की तरह है इसमें आप किसी को भी अपनी सेवाएं दे सकते हैं या किसी की सेवा ले सकते हैं। आप अपना टैलेंट इस पर लिस्ट कर सकते हैं और जब किसी को आपकी जरूरत होगी तो वह आपसे संपर्क करेगा और उस काम के लिए आपको पैसे देगा। इसके लिए आपको कहीं पर जाने की जरूरत नहीं होती इस तरह से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
Groups on Facebook
How to earn money Facebook:फेसबुक पर असीम ग्रुप बने हुए हैं और हर ग्रुप का अपना motive होता है फेसबुक में दो टाइप के ग्रुप होते हैं ‘open और close’
ओपन ग्रुप में लोग को कभी भी शामिल कर सकते हैं तथा close ग्रुप में किसी को शामिल करने के लिए पहले उसे invite करना होता है. अगर आप कोई विशेष सर्विस देते हैं तो आपको एक क्लोज ग्रुप बना लेना चाहिए जिससे आप जानकारी सिर्फ अपने सदस्यों को ही दे सकते हैं अगर कोई और अभिलाषी इस ग्रुप में जुड़ना चाहता है तो आप उससे फीस ले सकते हैं.
इस तरह से आप एक अच्छा इनकम कर सकते हैं आजकल शेयर मार्केट के एक्सपर्ट इसी तरीके से लोगों को शेयर के भाव की जानकारी देते हैं तथा और इच्छुक लोग इस ग्रुप में fess देकर ज्वाइन होते हैं आप भी इस तरह काम कर सकते हैं।
Facebook Page
How to earn money from Facebook अगर आपके पास बहुत सारे व्यक्ति वाला कोई पेज है तो आप इससे भी अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं आप कोई भी एफिलिएट प्रोडक्ट बेच सकते हैं, आप किसी को फेमस करने के लिए उसे fees ले सकते हैं।
आज के समय मै आपको कई ऐसे स्पॉन्सर मिल जाएंगे जो अपने किसी फोटोस, वीडियो, ऑडियो, आर्टिकल या न्यूज़ आदि की popularity को बढ़ाने के लिए आपसे संपर्क करेंगे और इसके बदले आप उनसे पैसे ले सकते हैं।
- how to Download Facebook Video | फेसबुक से विडियो कैसे डाउनलोड करें
- High Speed Internet using 4G SIM | 4G सिम का उपयोग कर चलाये हाई स्पीड इंटरनेट
- 10 Useful Shortcuts keys In Computer | कंप्यूटर की 10 सबसे उपयोगी कीबोर्ड शॉर्टकट्स
- Money Transferred To Wrong Account Number | गलती से दूसरे के अकाउंट में भेज दिया पैसा वापस कैसे मिलेगा ?