how to use Whatsapp Without share Mobile Number | बिना Mobile Number Sahre किए कैसे चलायें WhatsApp

0
485
use WhatsApp Without share Mobile Number

बिना Mobile Number Sahre किए कैसे चलायें WhatsApp

use WhatsApp Without share Mobile Number : विश्व में लाखों – करोडो लोग हैं इन्टरनेट के माध्यम से communication करने के लिए WhatsApp का उपयोग हैं क्योंकि यह communication का सबसे सरल और सस्ता माध्यम है | लेकिन इसकी यही विशेषता कई लोगो के परेशानी का कारण बन जाती है , अधिकर MNC कंपनी या कोई ad एजेंसी को आपका WhatsApp number मिल जाता है तो वो आपको call करने लगती है अपने प्रोडक्ट या सर्विस का ad करने लगती है और आप को बिना कारण परेशान होना पड़ता है ऐसे मे आप चाहते हैं की उस नंबर को कैसे छुपाया जाए जिसका आप Whatsapp पर use करते हैं.

आज हमने आपको इस पोस्ट में यही बताया है कि कैसे अपना मोबाइल नंबर छुपाकर wahtsapp चला सकते है |

बिना Mobile Number Sahre किए कैसे चलायें WhatsApp ? – how to use Whats App Without share Mobile Number

Whatsapp पर अकाउंट बनाने के लिए सर्व प्रथम ये आवश्यक है की आपके पास एक चालू मोबाइल नंबर हो | WhatsApp  पर ऐसा कोई ट्रिक नहीं है जिससे की आप अपने mobile Number को Hide कर किसी से chating  कर सकते है | इस परेशानी का सिर्फ एक ही समाधान है |

बिना mobile number sahre किए Whatsapp चलाने के लिए आपके पास दो Sim का होना अनिवार्य है |  एक तो वो SIM जिसका उपयोग आप सबसे ज्यादा करते हो और दुसरो के share नहीं करना चाहते और दूसरी वो SIM जिसको आप चलाने या ना चलाने से कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता  |

WhatsApp Account Create करते समय आपके  पास दोनों सिम चालू होनी चाहिए | सर्व प्रथम WhatsApp को अपने मोबाइल में Install करें और जब वो मोबाइल नंबर मांगे तो उसमे वो नंबर इंटर कर दीजिये जिसका उपयोग आप कम करते या नहीं करते हैं | ध्यान रखे उस Mobile Number को उस समय चालू रखना होगा क्यूंकी उस Mobile Number पर WhatsApp का OTP आता है |

इतना करने के बाद आप अपने Mobile मे उस SIM को चला सकते हैं जिसका उपयोग आप ज्यादा करते हैं और WhatsApp पर उसे share नहीं करना चाहते हैं | ऐसा करने से अन्य लोगों को आपका Secondary Number ही WhatsApp पर दिखाई देगा और आपका main number सभी से छुपा रहेगा.

WhatsApp पर Login तब भी आप अपने Secondry Number को बंद सकते हैं लेकिन ध्यान जब आपक Whatsapp की सेटिंग में कुछ update करते तब आपको उस secondary Mobile number की आवश्कता होगी इसलिए समय समय पर उस मोबाइल number का उपयोग भी करते रहें |

इसे भी पढ़े :