भारत में Mi ने लांच किया Mi T100 Electric Toothbrush, एक चार्ज में 30 दिन तक चलेगी बेटरी

0
810
mi t100 electric brush

Mi इलेक्ट्रिक टूथब्रश :

Mi Electric Toothbrush : स्मार्टफ़ोन बनाने वाली कम्पनी Xiaomi ने एक Mi इलेक्ट्रिक टूथब्रश Mi T100 भारत में लांच किया है. यह टूथब्रश स्पेशल क्राउडफंडिंग कीमत पर 549 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 1056 रुपए है. बता दें कि कंपनी ने इस साल फरवरी में Mi Electric Toothbrush Mi T300 को पेश किया था. इसकी कंपनी ने क्राउटफंडिंग के तहत कीमत 1299 रुपए रखी थी, जबकि बिना क्राउटफंडिंग के Mi T300 टूथब्रश की कीमत 2122 रखी गई। इन दोनों इलेक्ट्रिक टूथब्रश को Mi.Com से खरीदा जा सकता है.

Specification :

  • Electric Toothbrush Mi T100 एक लो-न्वाइज डिजाइन में आएगा |
  • लॉन्चिंग के वक्त कंपनी ने दावा किया है टूथब्रश सिंगल चार्ज में 30 दिनों का बैटरीबैकप देगा |
  • कंपनी के अनुसार, इस टूथब्रश को डेंटिस्ट की साहयता से तैयार किया गया है |
  • यह टूथब्रश केवल एक ही कलर वेरिएंट सफ़ेद में उपलब्ध रहेगा।
  • 15 जुलाई से इसकी शिपिंग शुरू होगी |
  • जबकि Mi Store से ग्राहक इसकी बुकिंग अभी कर सकेंगे किन्तु बुकिंग के वक्त ही Mi Electric Toothbrush का पूरा पैसा देना होगा.
  • कंपनी ने अनुसार कि ब्रश में Ultra-Soft Bristles का प्रयोग किया गया है |
  • ब्रश के Bristles पुराने नॉयलॉन के Bristles से 93% जादा पतले हैं |
  • यह वाटरप्रूफ प्रोटेक्शन IPX7 के साथ आएगा |
  • ब्रश में यूजर्स को डुअल प्रो ब्रश मोड के साथ Equiclen ऑटो टाइमर मिलेगा, यह
  • टाइमर हर दो मिनट के बाद बंद हो जाएगा और इस बीच हर 30 सेकेंड पर एक बार रुकेगा |
  • Xiaomi के Mi T100 Toothbrush में कस्टमाइज हाई फ्रिक्वेंसी मोटर का प्रयोग किया गया है |
  • यह ब्रश 18000 वाइब्रेशन पर मिनट जेनरेट करेगा |

इसे भी पढ़े :