WhatsApp के नए बीटा Version में मिल रहे कई डिवाइस सपोर्ट फीचर्स

0
572
whatsapp webbetainfo update

WhatsApp update : व्हाट्सएप ने हाल ही में Google Play Store पर एक नया अपडेट दिया है, इसके अंतर्गत अब व्हाट्सएप users को 4 Devices तक लिंक करने की permission देगा |

4 Devices को लिंक करने का मिलेगा नया फीचर्स :

इस अपडेट में व्हाट्सएप BetaInfo program के अंतर्गत सभी users के लिए उपलब्ध है, नए अपडेट के अंतर्गत BetaInfo प्लेटफ़ॉर्म जो व्हाट्सएप ऐप पर परिवर्तनों और आगामी सुविधाओं को ट्रैक करता है |

WhatsApp के नए बीटा Version के अन्य फीचर्स :

व्हाट्सएप के नए अपडेट से ऐप में लिंक की गई सभी डिवाइस के नाम एक सेक्शन रोल आउट में दिखाया जाएगा | यह नया सेक्शन मेनू में दिखाई देगा. जिसे अन्य option जैसे setting, New Group, New Brodcast, massage के साथ BetaInfo द्वारा पोस्ट किए गए screenshot के अनुसार तीन-डॉट आइकन पर टैप करके उपयोग किया जा सकता है |

WhatsApp Device Activity (WhatsApp update) :

इस फीचर्स के अंतर्गत उपयोगकर्ताओं को एक नये Device को लिंक करने का विकल्प होगा, साथ ही पहले से ही लिंक सभी Devices को टेम्प स्टाम्प के साथ दिखाएगा कि व्हाट्सएप Account का use करने के लिए यह डिवाइस अंतिम बार कब Active था.

व्हाट्सएप के एंड्रॉइड Beta version 2.20.196.8 में BetaInfo द्वारा जल्द ही new update देखे जा सकते हैं. पिछले महीने, BetaInfo ने दावा किया कि व्हाट्सएप को विभिन्न उपकरणों में डेटा को सिंक करने के लिए वाई-फाई की आवश्यकता होगी |

इसे भी पढ़े :