How To find email sender location | E-Mail एड्रेस से जाने सेंडर की लोकेशन

0
546
How To find email sender location

आपके पास E-Mail कहां से आया है, एड्रेस से लेकर लोकेशन तक की जानकारी

find email sender location : अगर कोई व्यक्ति आपको बार-बार ई-मेल Send कर रहा है और आप उसकी लोकेशन पता लगाना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़िए आज हम आपको यहां तीन ऐसी ट्रिक्स बताएंगे, जिनके माध्यम से आप E-mail ID के IP Adress से लेकर लोकेशन तक का पता आसानी से लगा सकते हैं।

3 steps For find email sender location :

First Trick : – आप जिस E-mail की लोकेशन का पता लगाना चाहते हैं, तो सर्वप्रथम जी-मेल अकाउंट में लोगिन करें। अब उस मेल को ओपन करें, जिसके बारे में आप पता लगाना चाहते है। अब राइट साइड में आपको तीन डॉट वाला बटन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें और फिर SHOW ORIGINAL पर क्लिक करें। इतना करते ही आपकी स्क्रीन पर नई विंडो ओपन होगी और आपको मेल का आईपी एड्रेस दिखाई देगा । उस आईपी एड्रेस को कॉपी करके Wolfram Alpha (https://www.wolframalpha.com) वेब साइट पर जाकर आईपी एड्रेस सर्च करें। यहां आपको मेल की लोकेशन मिल जाएगी।

Second Trick : – ई-मेल आईडी सर्च करने के लिए आप pipl (https://pipl.com/) और Spokio (https://www.spokeo.com/) वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां आपको ई-मेल के सेंडर की लोकेशन के अतितिक्त कई ओर जानकारी भी मिल जाएंगी।

Third Trick :- आप facebook के माध्यम से भी ई-मेल से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है। अगर आपको कोई व्यक्ति बार-बार ई-मेल Send कर रहा है, तो उसकी ई-मेल आईडी को facebook के सर्च बार में सर्च करें। यदि उस यूजर ने ई-मेल आईडी से फेसबुक की आईडी बनाई होगी, तो आपको उसकी समस्त जानकारी मिल जाएगी।

इसे भी पढ़े :