OTP Number Meaning | Fact of OTP
OTP Number Meaning : OTP का पूरा नाम One Time Password हैं और कुछ लोग इसे One Time Pin के नाम से भी जानते हैं। OTP एक प्रकार का सुरक्षा कोड होता हैं जो उपयोगकर्ता की वैधानिकता को प्रमाणित करता हैं । इस कोड का उपयोग केवल एक ही बार किया जाता हैं । OTP पारंपरिक पासवर्ड ऑथेंटिकेशन की बजाय तेज तथा सुरक्षित है. और OTP का उपयोग 2-Step-Authentication में भी किया जाता है।यह कोड सिस्टम द्वारा स्वत जेनरेट होता हैं। जो संख्याओ, शब्दों , चिन्हों का समूह होता है जिनकी संख्या 4-8 तक हो सकती हैं। यह कोड 10 सैकंड से लेकर एक घंटे तक मान्य हो सकता हैं। इसके उपरांत इसकी वैधता समाप्त हो जाती हैं।
किसी भी यूजर के वेरिफिकेशन के लिए यूजर को OTP ऑनलाईन तथा ऑफलाईन दोनों तरीकों से भेजा जाता हैं। ऑनलाईन वेरिफिकेशन के लिए SMS व् Email का उपयोग किया जाता हैं। और वही ऑफलाईन के लिए यूजर के पते पर डाक भेजा जाता हैं।
OTP का उपयोग कहाँ कहाँ किया जाता है ?
- लेनदेन की पुष्टि करने में और भुगतान सुरक्षित करना में
- कई उपकरणों को एक अकाउंट से सुरक्षित करने में
- स्पैमर और बॉट को कैप्चा रूपों में रोकने में
- मेडिकल डॉक्यूमेंट, लीगल डॉक्यूमेंट और अन्य महत्वपूर्ण संवेदनशील जानकारी के साथ ऑनलाइन दस्तावेजों को सुरक्षित रखने में
- डिलेवरी बॉक्स को प्रमाणीकरण करने में
- अपनी स्वयं की सेवा बैंकिंग प्रोफ़ाइल और उपयोगकर्ता विवरण को संशोधित करने में
- पासवर्ड रीसेट करने में
- उपयोगकर्ताओं को पुन: सक्रिय करने में
इसे भी पढ़े :
- IRCTC Live Train Status on WhatsApp | WhatsApp पर जाने रनिंग ट्रेन का स्टेटस
- types of output device in hindi | आउटपुट डिवाइस के प्रकार
- Types of printer | प्रिंटर के प्रकार – Character, Line and Page Printers
- How to register for vaccination | cowin vaccine registration | cowin registration for vaccine