how to remove write protection from pen drive In Hindi | पेन ड्राइव से प्रोटेक्शन कैसे हटाये

0
1591
पेन ड्राइव से write protection कैसे हटाये

पेन ड्राइव से write protection कैसे हटाये :

how to remove write protection from pen drive  : चलिए जानते है ऐसे कुछ तरीके जिनकी help से अपने USB Pen drive से Write Protection की problem को solve किया जा सकता है.

आपने देखा होगा कई बार हमारी USB Pen Drive में Write protection आ जाता है जिसकी वजह से हम अपनी Pen Drive use नहीं कर पाते इस post में ऐसी Tips जिनकी help से आप अपनी USB Pen Drive से Write Protection easily remove सकते है…..

how to remove write protection from pen drive In Hindi

First Tips For Remove Write Protection चलिए सबसे पहली Tips को जानते है :

अपने Computer Registry editor को open करे अपने keyboard पर Win + R Button press करके उसमे नीचे “regedit” यह Command डाले और Enter बटन पर press करे आपके सामने एक Confirmation box खुलेगा इसे YES करते ही आपके सामने Registry editor open होगा इसकी help से हम Write Protection remove करने में successful होंगे –

Registry editor में निम्न Folder को search करे HKEY_LOCAL_MACHINE\SYSTEM\Currentcontrolset\control\storatedevicepolicies

Note:-  यदि आपको Control folder के बाद storate device policies नहीं मिल रहा है तो आपको यह file बनानी होगी निम्न Steps को Follow करके एक new Notepad File open करे और निम्न Code को Copy करें.

cd\reg add “HKLM\System\CurrentControlSet\Control\StorageDevicePolicies” /t Reg_dword /vWriteProtect /f /d 0

और अपनी Notepad File में Paste करें और इसे DISABLEWP.BAT  name से Save करें.

इसके बाद इसे Startup Folder में Copy करें.

Right  Side में Write protect Option show होगा उस पर Right Click करें और उसमे जो Hexadecimal Value है उसे 1 से 0 कर दे.

अब अपने PC को Restart करें…

यदि अभी तक आपकी प्रोलम हल नहीं हुई तो चिंता करने की कोई बात नहीं ये सेकंड मेथड भी आजमायें  :

Second Tips For Remove pen drive Write Protection

  1. इसके लिए सबसे पहले इस लिंक से JetFlash Online Recovery Program को Download करें:
  2. Program को start करें->
  3. निचे दिए गए Option को select करे Repair and Erase all Data या Repair and Keep Existing Data.
  4. यह अपना काम करना start करेगा और खत्म
  5. आपके सामने एक Notification show होगा उसमे Format Complete select करे…
  6. अब अपने Pen drive को कंप्यूटर से निकालें और फिर से लगा दे PC को Restart करें|

इसे भी पढ़े :