unlock pdf | pdf password remove | unlock secured pdf Process in hindi :
कई बार आपके पास ऐसे PDF file आ जाते हैं जिनमें password लगा होता है. for example आपका aadhar card, bank statement और postpaid mobile bill हमेशा password protected होते हैं. अगर किसी को इन documents की open file भेजनी हो तो काफी problem होती है. so आज हम बताते हैं कैसे PDF file से password हटाया जाए. (unlock pdf | pdf password remove | unlock secured pdf Process in hindi)
अपनाएं ये स्टेप्स…
Step 1 First of all आपको Google Chrome browser में Gmail, Drive या दूसरे platform पर मिले PDF file को open करना होगा.
Step 2. First time file open करने पर आपको password डालना होगा.
Step 3. एक बार PDF file में password डालकर open करने पर आपको print command देनी होगी.
Step 4. इसके बाद आपको ‘Save as PDF’ का option दिखाई देगा. इसकी help से आप PDF की duplicate file को अपने device में save कर पाएंगे और इस file को आप without password के open कर सकते हैं.
मोबाइल में ऐसे हटाएं पीडीएफ पासवर्ड (How to unlock pdf in mobile)
PDF file से password आप अपने Android और IOS device की help से भी remove कर सकते हैं. इसके लिए आपको Google Play Store और App Store से app download करनी होंगी.
Android users को PDF Utilities app download करनी होंगी. app में आपको एक बार password डाल कर file open करनी होगी. इसके बाद password को अपने device में PDF File को एक बार फिर से save करना होगा. save की गई duplicate file को without file के open किया जा सकता है.
IOS users को इस work के लिए PDF Expert app download करनी होगी. यहां आपको इसके लिए subscription खरीदना होगा. free trial पर भी आप कई PDF file को without password के easily open कर सकते हैं.
इसे भी पढ़े :