इन्टरनेट प्रोटोकॉल क्या है ? :
internet protocol : दुनिया के सभी देशो मे वर्तमान समय मे internet का use किया जा रहा है, प्रत्येक देश में user की आवश्यकतानुसार अलग-अलग प्रकार के computer एवं software का use किया जाता है। इस वजह से इन सभी computer एवं software के बीच internet के द्वारा information का आदान प्रदान करना कठीन कार्य हो जाता है। उपरोक्त problem को solve करने के लिये internet protocol को develop किया गया |
Protocol ऐसे program होते हैं जो information के आदान प्रदान के लिये Rules को निर्धारीत करते हैं। internet Protocol की सहायता से ही internet के इतने बड़े रुप को एकरुपता प्रदान की गई है। Internet पर कार्य करने वाले सभी computer internet से Connect करने के लिये आवश्यक protocol का memory मे load होना आवश्यक होता है। Internet की client server architecture पर आधारित structure है, इसी कारण से इसमें use किये जाने वाले protocol भी अलग-अलग Level पर कार्य करते हैं ।
“प्रोटोकॉल एक से अधिक Communicating पार्टियों के बीच अनुबंध होता है, अर्थात दो पार्टियों के बीच किस प्रकार Communication होगा या Communication के लिए बनाये जाने वाले Rules Protocol कहलाते है|”
User द्वारा visit की गई Website के द्वारा दी जाने वाली information किस format में होगी, यह भी protocol के द्वारा निर्धारित किया जाता है| तकनीकि रूप से प्रोटोकॉल इन्टरनेट पर एक से अधिक संख्या मे data का संचार करने वाली Units के बीच एक Agreement होता है जो यह निर्धारित करता है कि इन Units के बीच data का संचार किस प्रकार से किया जावेगा। दूसरे शब्दो में कहें तो internet पर संचार के लिए निर्धारित किये जाने वाले rule protocol कहलाते है|
protocol में निम्न तथ्यो को निर्धारित किया जाता है:
- website द्वारा प्रदान की जाने वाली information या data का format क्या होगा यह protocol की सहायता से निर्धारित किया जाता है।
- internet पर कार्य करने वाले एक से अधिक network आपस मे किस प्रकार का connection स्थापित करेगे यह भी प्रोटोकॉल के माध्यम से निर्धारित किया जाता है।
- data को file के format में एक स्थान से दुसरे स्थान पर किस प्रकार संचारित किया जावेगा इसका भी निर्धारण प्रोटोकॉल द्वारा किया जाता है|
- internet protocol के माध्यम से ही Email सुविधा का use निर्धारित किया जाता है।
Internet के महत्वपूर्ण protocol इस प्रकार है:
- tcp ip layers (Transfer Call Protocol /Transmission Control Protocol/ Internetworking protocols)
- HyperText TransferProtocol (HTTP)
- File TransferProtocol
- TelNet
इसे भी पढ़े :
- what is world wide web in hindi | वर्ल्ड वाइड वेब क्या है
- types of email in hindi | Email के प्रकार
- Hyper Text Transfer Protocol in hindi | हाइपर टेक्स्ट ट्रान्सफर प्रोटोकॉल क्या है ?
- ftp protocol | File Transfer Protocol in hindi | फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल क्या है