mi new phone launch 2021 | mi foldable phone launch | mi का फोल्डेबल फोन लांच

0
1494
mi foldable phone launch

mi new phone launch 2021

mi foldable phone launch :

mi new phone launch 2021 : अक्सर अपने बेहतरीन फीचर्स के लिए चर्चा में रहने वाली स्मार्टफोन कंपनी ने हाल ही में एक नया फोल्डेबल स्मार्टफोन लांच किया जिसका नाम Mi Fix Fold रखा गया है यह स्मार्टफोन अभी चीन में ही लांच किया गया है इस फोन में दो डिस्प्ले दिए गये है जिसे आप टेबलेट के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हो इस फोन में एक आकर्षक फीचर्स है लिक्विड लेंस । तो आइए जानते हैं इस आकर्षक स्मार्टफोन की कीमत और खास बातें।

Display Mi MIX Fold

Mi MIX Fold Smartphone में दो इनर और आउटर डिस्प्ले दी गई है आउटर डिस्प्ले 6.52-inch + AMO LED डिस्प्ले तथा 840 x 2520 Pixels रेजलूशन के साथ आता है। वही इनर डिस्प्ले 8.01-inch तथा WQHD रेजलूशन के साथ दिया गई है।

Specs Mi MIX Fold

इस स्मार्टफोन में QUALCOMM का Snapdragon 888 processor मिलता है, जो की 11 operating system पर  चलता है |

Camera Mi MIX Fold

इस फोन में एक खास फीचर दिया गया है और वो है 8 MP टेलीफोटो कैमरा इस केमरे में लिक्विड लेंस मौजूद है जो मनुष्य की आँखों के हिसाब से अपना शेप बदलता है इस फोन में 108MP प्राइमरी कैमरा, 13MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 8MP मैक्रो कैमरा दिया है।

Battery Mi MIX Fold

Mi Mix Fold स्मार्टफोन में 5020mAh की बैटरी तथा 67W का चार्जर के साथ मिलता है।

Price Mi MIX Fold

Mi Mix Fold तीन वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। जहाँ इस स्मार्टफोन के 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 CNY (लगभग 1,45,000 रुपये) है। वही 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 CNY (लगभग 1,22,000 रुपये) है। इस स्मार्टफोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 CNY (लगभग 1,11,000 रुपये) है।

Mi MIX Fold specification

परफॉर्मेंस

प्रोसेसर – क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888
रैम – 12 + 16 जीबी

डिसप्ले

इसमें ईनर और आउटर डिस्प्ले दो स्क्रीन मौजूद है
6.52 इंच (amoled Panel) Outer Display
840 x 2520 Display Resolution Outer Display
8.01 इंच Inner Display
WQHD Display Resolution Inner Display

कैमरा

प्राइमरी कैमरा – 108 + 13 अल्ट्रा वाइड एंगल + 8 एमपी मैक्रो
एलईडी फ्लैश
फ्रंट कैमरा – 13 एमपी

बैटरी

5020 एमएएच
फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट 67 वाट
0-100 प्रतिशत चार्जिंग 37 मिनट

इसे भी पढ़े :