WSDL in asp.net in hindi :
Web Services Description Language : इस पोस्ट के माध्यम से ASP. Net में आने वाले WSDL के बारे में समझाया गया है यह Subject विशेषकर PGDCA , BCA , BSC , MCA में पढ़ाया जाता है इस पोस्ट में wsdl full form, wsdl in asp.net, asp.net wsdl, pgdca 2 sem asp notes in hindi के बारे में बताया गया है तो आइये पढ़ते है यह क्या होता है…
Web Services Description Language (WSDL) Introduction :
- WSDL से तात्पर्य web services description language से है|
- जिसमे प्रोग्राम को XML में लिखा गया है क्योकि यह सभी प्रकार की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सपोर्ट करती है साथ ही इसे machine तथा human दोनों के द्वारा पढ़ा जा सकता है |
- वेब सर्विसेस (web services) को describe करने का स्टैण्डर्ड format WSDL है|
- wsdl का निर्माण Microsoft तथा IBM ने मिलकर किया था|
- वेब सर्विसेस (web services) की location तथा उसकी methods को contain करने का किये कार्य WSDL द्वारा किया जाता है|
- web services की कार्य क्षमता और विशेषताओं को exchange करके कम्यूनिकेट करने का कार्य WSDL द्वारा किया जाता हैं|
- WSDL के द्वारा यह define किया जाता है कि किसी web service को कैसे access किया जाये तथा वह क्या कार्य करेगी|
- WSDL का प्रयोग XML स्कीमा तथा SOAP के साथ इन्टरनेट पर web service को उपलब्ध कराने के लिए किया जाता है|
Element of WDSL:
- message
- prototype
- type
- binding
WSDL structure :
<definitions>
<types> . . . . . . . . . . </types>
<message> . . . . . . . . . . </message>
<prototype> . . . . . . . . . . . </prototype>
<binding> . . . . . . . . .. . . </binding>
</definitions>
इसे भी पढ़े :
- XML in asp.net in hindi | एक्सएमएल क्या है? – ASP.Net
- xml attributes and element in hindi | एक्सएमएल एलिमेंट और एट्रिब्यूट
- server side validation in ASP.Net in hindi : form Validation
- Client Side Validation in ASP.Net in Hindi : Form Validation
- Web Services in asp.net in hindi | वेब सर्विसेस – ASP.Net
- web forms in asp net in Hindi | ASP.Net में वेब फॉर्म
- Web form Controls in ASP.Net in Hindi | वेब फॉर्म कंट्रोल्स
- What is Web Server in asp.net in Hindi – वेब सर्वर क्या है ?
- ASP.Net Web Server Controls in hindi | वेब सर्वर कण्ट्रोल
- Asp.net : Introduction and Features | Overview of Dynamic Webpage