How to reset facebook password in hindi | फेसबुक का पासवर्ड कैसे रिसेट करे

0
623
How to reset facebook password in hindi

ये स्टेप्स फॉलो कर फेसबुक का पासवर्ड  रिसेट करे :

How to reset facebook password in hindi : अक्सर हम फेसबुक पर अकाउंट बना कर उसका पासवर्ड भूल जाते है तो उस स्थिति में आपको चिंता करने की जरूरत नही है आप अपने फेसबुक एकाउंट का पासवर्ड कुछ आसान क्लिक से ही रिसेट कर सकते है। पासवर्ड रिसेट करके आप अपने फेसबुक एकाउंट का नया पासवर्ड जनरेट कर सकते है और दोबारा से अपने फेसबुक एकाउंट में लॉगिन कर सकते है। तो आइये जानते है कैसे facebook का password reset (How to reset facebook password in hindi)करें ?

फेसबुक के पासवर्ड को दो तरीके से रिसेट कर सकते है :

  1. रजिस्टर मोबाइल नंबर के द्वारा।
  2. Register (रजिस्टर) ईमेल द्वारा।

रजिस्टर मोबाइल नंबर के द्वारा कैसे पासवर्ड रिसेट करे|

  1. सबसे पहले facebook website पर जाये ।
  2. उसके बाद Forgotten account पर Click करें।
  3. अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर को टेक्स्ट बॉक्स में डालकर Search बटन पर Click करें।
  4. Send code via SMS Option को Select करके continue button पर क्लिक करें।
  5. Continue button पर Click करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। उस OTP को टेक्स्ट बॉक्स में डालकर continue button पर Click करें।
  6. Continue button पर Click करने के बाद अगले Page पर choose a new password का option आएगा। नया पासवर्ड डालकर continue पर क्लिक करें।

इस प्रकार आप मोबाइल नम्बर का उपयोग करके अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड रिसेट कर सकते है।

रजिस्टर ईमेल के द्वारा कैसे पासवर्ड रिसेट करे|

  1. सबसे पहले facebook website पर जाये ।
  2. उसके बाद Forgotten account पर Click करें।
  3. अपने रजिस्टर ईमेल को Find your account के टेक्स्ट बॉक्स में डालकर Search बटन पर Click करें।
  4. सर्च बटन पर क्लिक करने के बाद 3 option दिखाई देगें। जिसमे से Send code Via email का option को select करके continue button पर click करें।
  5. जिसके बाद आपके रजिस्टर ईमेल पर एक OTP आएगा और साथ ही पासवर्ड रिसेट की Link भेजी होगा।
  6. भेजी गए Link पर क्लिक करें या फिर OTP को डालकर confirm button पर क्लिक करें।
  7. confirm button पर क्लिक करने के बाद नये पेज पर नया पासवर्ड डालकर continue button पर क्लिक करें।

इस प्रकार आप ईमेल का उपयोग करके अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड रिसेट कर सकते है।

इसे भी पढ़े :