Deactivate Facebook account :
deactivate facebook account : सोशल नेटवर्किंग साईट Facebook का उपयोग भारत में बहुत अधिक मात्रा में किया जा रहा है भारत में तकरीबन Facebook के 41 करोड़ उपयोगकर्ता है लेकिन हाल ही के कुछ दिनों में Facebook के सर्वर डाउन होने की समस्या आ रही है साथ ही कुछ दिन पहले ही 100 से भी अधिक देशों के करीब 53 करोड़ से ज्यादा Facebook उपयोगकर्ताओ का डेटा हैकर्स ने ऑनलाइन लीक कर दिया था।
इनमें से तकरीबन 50 करोड़ से अधिक लोगों के फोन नंबर और प्राइवेट डेटा को हैकर्स ने सार्वजनिक कर दिया था। इन 53 करोड़ से ज्यादा Facebook उपयोगकर्ताओ में से 60 लाख भारतीय उपयोगकर्ताओ का डेटा भी हैक होने की बात सामने आई थी। तो इस कारण से Facebook एक सुरक्षित सोशल नेटवर्किंग साईट नही रह गई है तो इस स्थिति में आपका Account भी Facebook पर है और आप अपना Account Facebook से डिलीट करना चाहते है तो निम्न प्रोसेस को अपना सकते है…
इसे भी पढ़े : how to Download Facebook Video | फेसबुक से विडियो कैसे डाउनलोड करें
Steps Deactivate facebook account :
- सबसे पहले Facebook की वेबसाइट पर जाये |
- वेबसाइट पर जाने के बाद अपने UserID और Password से Facebook Account में Login करे |
- Login करने के बाद टॉप राइट बटन पर Click करें।
- अब Setting & Privacy में जाकर, Setting पर Click करें।
- उसके बाद Left Column में फेसबुक इन्फॉर्मेशन (Facebook Information) पर Click करें।
- अब Deactivation एंड Deletion पर Click करें।
- इसके बाद पर्मानेंटली Delete Account को Select करके Account Deletion को Continue करें।
- उसके बाद Delete Account पर Click करें और अपना Password डालकर Continue करें।
उपरोक्त प्रोसेस का उपयोग करके आप फेसबुक पर से अपना अकाउंट deactive कर सकते है|
इसे भी पढ़े :