व्हाट्सएप अकाउंट को डिलीट कैसे करे :
delete whatsapp account : सोशल नेटवर्किंग एप्लीकेशन whatsapp का उपयोग भारत में बहुत अधिक मात्रा में किया जा रहा है भारत में तकरीबन instagram के 51 करोड़ उपयोगकर्ता है लेकिन हाल ही के कुछ दिनों में whatsapp के सर्वर डाउन होने की समस्या आ रही है यदि आपका Account भी whatsapp पर है और आप अपना Account whatsapp से डिलीट करना चाहते है तो निम्न प्रोसेस को अपना सकते है…
how to delete whatsapp account:
- सबसे पहले whatsapp open करे |
- उसके बाद More options > Settings > Account > Delete my account पर जाये|
- अपने मोबाइल नंबर को इंटरनेशनल फॉर्मेट में इंटर करे|
- उसके बाद DELETE MY ACCOUNT पर क्लिक करे|
- आप अपना अकाउंट क्यू डिलीट कर रहे हो उस आप्शन को ड्राप – डाउन से सेलेक्ट करे|
- उसके बाद DELETE MY ACCOUNT पर क्लिक करे|
उपरोक्त प्रकिया का उपयोग करके आप अपना अकाउंट डिलीट कर सकते है|
यदि आप अकाउंट खाता हटाते हैं तो क्या होता है :
- आप अपने अकाउंट को फिर से एक्सेस नही कर सकते।
- अकाउंट डिलीट होने के बाद व्हाट्सएप के सर्वर से जानकारी को हटाने के लिए शुरुआत से 90 दिन तक का समय लग सकता है। आपके बैकअप स्टोरेज की कॉपी 90 दिनों के बाद भी रह सकती हैं, जिसका उपयोग व्हाट्सएप किसी आपदा, सॉफ़्टवेयर त्रुटि या अन्य डेटा हानि घटना की स्थिति में पुनर्प्राप्त करने के लिए कर सकता हैं।
- आपके मेसेज कि हिस्ट्री भी डिलीट हो जाती है|
- सभी व्हाट्सएप ग्रुप से आप हट जायेंगे|
- गूगल ड्राइव से बैकअप भी डिलीट हो जायेगा|
इसे भी पढ़े :