Panasonic TOUGHBOOK 55 is a 14” semi-rugged laptop

0
914
panasonic toughbook 55

panasonic toughbook 55

panasonic toughbook 55 : भारत के बाजार में पैनासोनिक ने एक नया लैपटॉप लांच किया है जिसे कंपनी ने टफबुक FZ-55 के नाम से लॉन्च किया है। यह लैपटॉप एक्सपेंडबल बैटरी के साथ आया है। कंपनी का दावा है कि यूजर को सिंगल चार्ज पर 40 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा।

इस लैपटॉप में पावर सप्लाई के लिए USB टाइप का चार्जिंग पॉइंट दिया गया है। इसकी सबसे महत्वपूर्ण खासियत की बात करे तो इस लैपटॉप का डिजाइन किसी ब्रीफकेस का समान है जो इसे दुसरे लैपटॉप से अलग बनाता है। अर्थात इसे आप ब्रीफकेस के समान बंद करके हैंडल से पकड़कर कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं।

panasonic toughbook 55 specs

ऑपरेटिंग सिस्टम : विंडोज 10 प्रो
डिस्प्ले : 14 इंच फुल HD (16:9 आसपैक्ट रेशियो)
प्रोसेसर : इंटेल i7-8665U v प्रो प्रोसेसर
रैम कॉम्बिनेशन : 8GB, 16GB, 32GB
स्टोरेज : 256GB, 512GB, 1TB SSD
वेबकैम : 2 मेगापिक्सल
वजन : 2.08 किलोग्राम
डायमेंशन : 345mm x 272mm x 32.8mm
बैटरी बैकअप : 40 घंटे (सिंगल चार्ज)
स्पीकर : चार माइक्रोफोन्स और स्टीरियो स्पीकर (MIDI प्लेबैक और इंटेल हाई डेफीनेशन ऑडियो सिस्टम)
वारंटी : 3 साल
टच स्क्रीन सपोर्ट : इसमें टच स्क्रीन सपोर्ट अवेलेबल है

कनेक्टिविटी स्पेसिफिकेशन

इसमें USB 3.1 generation का 1 port दिया है साथ ही इसमें USB 2.0, HDMI, Serial, VGA और Lan Port भी दिए गये है इसके अलावा wi-fi , bluetooth v5.0 support है और SDXC Card Slot और DVD/ Blue Ray Drive भी इसमें दिया है|

panasonic toughbook 55 price in india

सभी टैक्स मिलाकर भारत में इस लैपटॉप की कीमत 1,49,000 रुपए से शुरू है।

For Details Click Here

इसे भी पढ़े :