tesla model 3

Tesla model 3 : Tesla का यह Model जिसे Model 3 के नाम से जाना जाता है वर्ष 2021 के शुरूआती छ: महीने में आ सकता है|

Tesla model 3 price :

इस electric car की एक्स शोरूम कीमत 60 लाख रूपये के आसपास हो सकती है|

Tesla Model 3 Variant :

Tesla Model 3 को तीन इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन विकल्पों में पेश किया गया है: स्टैंडर्ड प्लस, लॉन्ग रेंज और परफॉरमेंस। स्टैंडर्ड प्लस वेरिएंट में रियर-व्हील ड्राइवट्रेन मिलता है और इसमें सिंगल चार्ज पर 423 किमी का दावा किया गया है| लॉन्ग रेंज वेरिएंट में दो मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप के साथ आएगा और इसमें सिंगल चार्ज पर 568 किमी का दावा किया गया है | वही परफॉरमेंस वेरिएंट में भी दो मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप के साथ आएगा और इसमें सिंगल चार्ज पर 507 किमी का दावा किया गया है |Tesla भारत में Model 3 के पहले दो वेरिएंट स्टैंडर्ड और लॉन्ग रेंज को लांच कर सकती थी जबकि परफॉर्मेंस वेरिएंट को बाद में लॉन्च किया जायेगा।

Speed:

  • स्टैंडर्ड प्लस वेरिएंट केवल 5.3 सेकंड में 0-1kmph स्प्रिंट में 140mph की गति प्राप्त कर सकता है।
  • लॉन्ग रेंज वेरिएंट केवल 4.2 सेकंड में 0-1kmph स्प्रिंट में 145mph की गति प्राप्त कर सकता है।
  • परफॉरमेंस वेरिएंट केवल 3.1 सेकंड में 0-1kmph स्प्रिंट में 162mph की गति प्राप्त कर सकता है।

Color:

इसमें Pearl White Multi-Coat, Solid Black, Midnight Silver Metallic, Deep Blue Metallic, Red Multi-Coat कलर प्रदान किये गये है|

Wheels:

इसमें 18 inch Aero Wheels और 19 inch Sport Wheels प्रकार के व्हील प्रदान किये गये है|

टेस्ला मॉडल 3 कि विशेषताएं (Tesla model 3 specification) :

टेस्ला के मॉडल 3 में यूजर को 15 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12 पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीट के साथ हीट फंक्शन, दो वायरलेस चार्जिंग पैड और 14-स्पीकर साउंड सिस्टम के साथ ऑटोनॉमस ड्राइविंग फीचर्स प्रदान करता है। साथ ही देखा जाना बाकि है कि टेस्ला भारत में किस प्रकार के फीचर्स प्रदान करता है उम्मीद है कि टेस्ला भारत में बेहतरीन फीचर्स के साथ इस मॉडल को लांच करेगा|

Tesla मॉडल 3 के प्रतिद्वंदी (Tesla Model 3 Riva):

वैसे तो टेस्ला के इस मॉडल का कोई प्रतिद्वंदी नही है लेकिन इसकी कीमत 60 लाख के आसपास रहती है तो तो इसका सीधा मुकाबला Mercedes Benz E Class, Audi A6, BMW 5 Series और Volvo S90 से रहेगा|

इसे भी पढ़े :

By Technology Tips

Technology Tips एक हिंदी Digital Educational Blog है , जहाँ हम आपको विभिन्न technology tips, mobile tips, internet tips, computer tips, gedgets tips, Digital Education tips and tech news से Update रखेंगे |

Leave a Reply