How To Find Lost Mobile Phone | चोरी हुआ मोबाइल फ़ोन ऐसे ढूंढे

0
1311
How To Find Lost Mobile Phone

यदि आपका मोबाइल फोन चोरी या गुम हो गया है तो इन स्टेप्स को फॉलो कर आप आसानी से ढूंढ सकते हैं मोबाइल को लॉक और डेटा डिलीट भी कर सकेंगे

How To Find Lost Mobile Phone in: दोस्तों यदि आपका महंगा मोबाइल फोन चोरी या गुम हो गया है। तो चिंता की कोई बात नहीं हम आज आपको ऐसी टिप्स बताएँगे जिसे फॉलो कर आप अपने खोये हुए मोबाइल फ़ोन का आसानी से पता लगा सकते हो | इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन की कुछ सेटिंग्स ऑन होना जरूरी है, साथ आप खोए हुए मोबाइल फोन की लॉक स्क्रीन पर कॉन्टैक्ट नंबर भी दिखा सकेंगे |

तो आइये देखेते है कुछ खास फीचर जिससे जिसे फॉलो कर आप आसानी से खोज सकते ही अपना मोबाइल फ़ोन …

How To Find Lost Mobile Phone in hindi

फाइंड माय फोन फीचर को करे ऑन / Use Find My phone Feature

गूगल द्वारा आपके मोबाइल में दिए गये फाइंड माय फोन फीचर का उपयोग कर आपके खो चुके एंड्रॉयड फोन को ढूंढा जा सकता है| साथ उसे लॉक भी किया जा सकता है या मोबाइल का डेटा डिलीट भी किया जा सकता है। फाइंड माय फोन फीचर आपको  जो अनजान व्यक्ति से बचाने के लिए उसमें Remotely Pin, password या pattern Set करने की सुविधा देता है।

  • साथ ही यूजर खो हुए मोबाइल की लॉक स्क्रीन पर मैसेज भी डिस्प्ले कर सकते है, जिस मेसेज के माध्यम आपको वो व्यक्ति कांटेक्ट कर सकते है जिसे फ़ोन मिला है हां शर्त यह की फ़ोन जिसे मिला हो वो सज्जन आदमी हो |
  • साथ ही इस फीचर द्वारा आप एंड्रॉयड फोन से डेटा भी डिलीट कर सकते है ताकि कोई आपके डाटा का गलत उपयोग न कर सके |

ऐसे अपना मोबाइल फोन ढूंढे और डेटा डिलीट करें

यदि आप अपने मोबाइल को ढूंढना चाहते हैं तो इसके लिए आपके मोबाइल फोन का ऑन होना, गूगल अकाउंट में लोगिन होना,  मोबाइल इन्टनेट से कनेक्टेड होना साथ ही लोकेशन और फाइंड माय डिवाइस फीचर भी ऑन होना चाहिए। यदि ये सब कुछ सेटिंग आपने अपने मोबाइल फ़ोन में पहले से की हुई है और आपका फोन खो जाता है तो आप इन Steps को फॉलो कर अपना मोबाइल आसानी से खोज सकते है…

  1. सबसे प्रथम आपको इस लिंक पर https://www.google.com/android/find जाना होगा और अपने गूगल अकाउंट से लोगिन कर अपने मोबाइल को चुने यहाँ आपको अपने मोबाइल के बैटरी की जानकारी और Last Time ऑनलाइन की जानकारी मिलेगी।
  2. लोगिन करने के बाद गूगल आपके मोबाइल फ़ोन की लोकेशन दिखाएगा | यदि फिर भी आपको लाइव लोकेशन नहीं दिखाई देती तो आप लास्ट लोकेशन भी देख सकते है।
  3. यदि आपको अपने मोबाइल की लोकेशन पता चल गई हैं तो आप वहां जाकर अपने मोबाइल पर रिंग कर सकते हैं। ये 5 मिनट तक लगातार रिंग करता रहेगा जिससे आपको रिंग की आवाज सुनाई देगी, भले ही आपने मोबाइल को साइलेंट हो।
  4. यदि आपको अपने मोबाइल फ़ोन की लोकेशन समझ नहीं आ रही है, तो आप पुलिस की मदद लें सकते है। इसके लिए आपको फोन का सीरियल नंबर और IMEI नंबर बताना होगा। सीरियल Number या IMEI Number आपको इस लिंक पर क्लिक करके मिलेगा https://support.google.com/store/answer/3333000?hl=en

इसे भी पढ़े : how to track lost mobile with imei number

यदि आपने अपने मोबाइल फोन लॉक नहीं किया हैं तो ‘सिक्योर डिवाइस ऑप्शन’ सेलेक्ट करके। यह आपके मोबाइल फोन को लॉक कर सकते है और गूगल अकाउंट भी लोग-आउट कर सकते है। इसकी सहायता से आप खो चुके मोबाइल फोन की लॉक स्क्रीन पर आप अपना कांटेक्ट नंबर या कोई मैसेज भी छोड़ा सकते है, ताकि किसी सज्जन व्यक्ति को आपको फ़ोन मिले तो वो आपसे संपर्क कर सकता है।

इसे भी पढ़े :