अगर खरीद रहे है Second Hand Mobile phone, तो इन बातों को जरूर रखें ध्यान

0
908
how to check second hand mobile phones

how to check second hand mobile phones : अगर आप किसी Second Hand mobile phone की तलाश कर रहे है तो ये आज ये आर्टिकल आपके लिए है | हम इस पोस्ट में आपको बताएँगे की Second Hand Mobile phone खरीदते समय किन-किन बातो का विशेष ध्यान रखना चाहिए , ताकि mobile phone खरीदते के बाद आपको पछतावा ना हो …

how to check second hand mobile phones

1Online Refurbished mobile phone :

वर्तमान में online shopping का काम बढ़ गया क्यों की अधिकर लोग online shopping करना पसंद कर रहे है इसका मुख्य कारण है समय और पैसे दोनों की बचत | साथ second hand mobile phone का online market भी बढ़ गया है | जहाँ से लोग बहुत आयत में send hand mobile phone खरीद भी रहे |

किन्तु अगर आप send hand mobile phone  खरीदना है चाहते है तो online के स्थान पर आप बेचवाल अर्थात विक्रेता से मिलये तो और भी अच्छा है। अक्सर online सौदे सम्बंधित नियम और शर्ते आपको दुविधा में डाल सकते है, हो  इसलिए जहा तक संभव हो बेचने वाले व्यक्ति से मिलकर ही फ़ोन ख़रीदे ऐसा करने से सामने वाले व्यक्ति के फ्रॉड होने के चांस कम हो जाएंगे और आप अच्छे से mobile phone को चेक भी कर पाएंगे जो ऑनलाइन खरीदने में संभव नहीं है।

2लगभग 10 से 15 मिनट जरूर चलाएं फोन

यदि आपको second hand mobile phone  बेहद कम दाम पर मिल रहा है तो आपकी खुशी ही अलग होती है। और इस ख़ुशी में लोग अक्सर फोन को बाहर से तो देख लेते हैं लेकिन उसे ऑपरेट नहीं करते है। आप यही सबसे बड़ी गलती करते है यदि आप second hand mobile phone खरीद रहे है तो कम से कम  10 से 15 मिनट तक लगातार उस चला कर देखे कही कोई सॉफ्टवेर से सम्बंधित समस्या तो नहीं आ रही य फोन की प्रोसेसिंग पावर, फ्रेम रेट, हैंगिंग प्रॉब्लम इत्यादि तो नहीं है आदि, आजकल स्मार्टफोंस में बैटरी तो बदल ली जाती है , कुछ समय तक लगातार फोन चलाने पर उसकी हीटिंग जैसी समस्या भी आने लगती है। एक बार इन सब बातोँ पर अवश्य ध्यान देवे |

3पोर्ट्स व कैमरे पर भी ध्यान दे :

seoncd hand mobile यदि अछि कीमत में मिले तो जल्दीबाजी में हम उसे अपना बनाने की कोशिश रहती है। बस यह देखते है की  फोन बिल्कुल साफ लग रहा है और स्क्रीन पर कोई स्क्रैच भी नहीं है, यह देखकर खुशी हो जाए है और फ़ोन खरीद लेट किन्तु ऐसी उत्सुकता में लोग मोबाइल की बाहरी लुक तो देख लेते हैं लेकिन अक्सर फ़ोन के पोर्ट जैसे  माइक, स्पीकर और कैमरा लेंस जैसी चीजों पर ध्यान नहीं देते। ये मोबाइल फ़ोन के कुछ ऐसे पार्ट्स हैं तो हैं जिसके बिना मोबाइल फ़ोन की कोई वैल्यू ही नहीं होती। second hand mobile खरीदते समय याद से यूएसबी पोर्ट चेक कर लें कि चार्जिंग में कोई समस्या तो नहीं आ रही है। इसी प्रकार कहीं भी कॉल करके फोन का माइक और स्पीकर भी चेक कर लें। फ्रंट और रियर कैमरे से फोटो लेकर कैमरा लेंस को भी चेक कर लें।

4 IMEI नंबर बिल व बॉक्स के साथ जरूर मिलाएं

second hand mobile phone खरीदते समय सबसे मोबाइल का बिल और फोन का रिटेल बॉक्स जरूर लें। यदि फोन बेचने वाला कहा रहा है की  है कि बिल या बॉक्स खराब या गुम हो गया है तो इस बयान का लिखित या वीडियो प्रूफ में अवश्य ले लें। वहीं मोबाइल को यदि किसी ऑनलाईन शॉपिंग साइट से खरीदा था तो वहां से ई-इनवॉइस आसानी से निकाला जा सकता है। जो भी बिल या बॉक्स आपको विक्रेता ने दिया है उस पर IMEI Number और Mobile का IMEI Number एक बार अवश्य मिलाये ।

इसे भी पढ़े : IMEI Number से चेक करे मोबाइल ओरिजिनल है या नहीं

5Online Pyment बचे :

यदि मान लीजिये आपने Second hand mobile phone ऑनलाईन खरीद लिया है तो उसका पेमेंट मोबाइल मिल जाने का बाद ही करे क्युकि अक्सर फोन बेचने वाले लोगे लिंक भेज कर फोन चेक करने या पेमेंट करने के लिए बोल देते हैं, और आपके साथ धोकाधडी हो जाती है इसीलिए इस बात का जरुर ध्यान देवे | और यदि आप किसी को अपना मोबाइल बेच रहे तो ध्यान दे क्यों आप अपने मोबाइल का डाटा क्लियर कर दे , मोबाइल से सारे अकाउंट रिमूव कर दे क्यों इसका गलत उपयोग हो सकता है |

इसे भी पढ़े :