हैक होने से बचाएं अपना Facebook अकाउंट इन सिंपल 5 ट्रिक्स से
protect facebook account from hacking : यदि आपका Facebook Account बार-बार हैक हो रहा है या हैक होने का दर सताता है, तो यह पोस्ट आपके काम की है, यहां हम आपको कुछ सिंपल Ticks बताएंगे जिससे की आप Facebook Account को हैक होने बचा सकते है ..
कभी-कभी ऐसा होता है कि हैकर हमारा Facebook Account हैक कर लेता है. हैकर हमारे Facebook profile को Access कर लेता है तो वह हमारी बहुत सी पर्सनल जानकारी को लीक कर सकता है और कुछ भी ऐसी अनैतिक पोस्ट आपकी facebook Wall पोस्ट कर सकता है या आपको ब्लैकमेल कर सकता है, Facebook आपके अकाउंट की security का ध्यान खुद रखता है जिसके लिए फेसबुक द्वारा कई सारे सिक्यूरिटी के ऑप्शन भी देता है | तो आइये हम आपको बताते है 5 ऐसे ट्रिक्स जिससे की आप अपना फेसबुक अकाउंट सिक्योर रख सकते है |
protect facebook account from hacking
1. Enable Online Login Alert
Facebook का एक अच्छा फीचर है, इसे आपको अनिवार्य रूप से Enable रखना चाहिए| Login Alert को enable करने के से आप जब भी Facebook अकाउंट को लॉगिन करने या कोई और आपके फेसबुक अकाउंट में लोगिन करेगा, तो आपको तुरंत Notification मिल जाएगा | Unusable Login Attempt की नोटिफिकेशन मिलने के बाद अपने Facebook account hack होने से बचा सकेंगे |
2. Hide Contact & Basic Information
अपना facebook account hack होने से बचाने के लिए आपको अपने Facebook account की Contact & Basic Information को hide करके रखना चाहिए | अपने mobile number या email id को भी hide करके रखना चाहिए |
3. Two Factor Authentication Setup
Facebook अकाउंट को secure रखने के लिए Two Factor Authentication को enable करने के बाद कोई भी आपके facebook अकाउंट को Logic करेगा तो आपके Mobile Number पर तुरंत OTP आ जाएगा | जुसके बिना कोई आपके अकाउंट में लोगिन नहीं कर सकता है |
4. Use Trusted Contacts Feature
Facebook account को और भी secure रखने के लिए Trusted Contacts के feature का जरूर उपयोग करें | अगर आपका अकाउंट बार-बार हैक होता है या आप अपना पासवर्ड भूल गये है और रिकवर करना चाहते है तो Trusted Contacts की हेल्प से आप अपने अकाउंट को आसानी से रिकवर कर सकते हैं.
5. किसी भी Unknown link पर क्लिक नहीं करें
facebook account hack होने से बचाने के लिए आपको इसका ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी unknown link पर click करके अपने Facebook अकाउंट का यूजरनेम और पासवर्ड कभी भी एंटर नहीं करें.
इसे भी पढ़े :
- How does google tracking my phone | कैसे Google रख रहा है आपकी हर एक्टिविटी पर नजर
- How to lock facebook profile | फेसबुक प्रोफाइल कैसे लॉक करें ?
- interesting facts of google in hindi | कुछ रोचक जानकारी गूगल के बारे में
- How To find email sender location | E-Mail एड्रेस से जाने सेंडर की लोकेशन
- how to Download Facebook Video | फेसबुक से विडियो कैसे डाउनलोड करें